मुख्यमंत्री चले हरियाणा को पर्यटन स्थल बनाने की राह

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। माधोगढ़ किला पर रानी तालाब के पुनर्निर्माण का कार्य हो चुका है तथा रानी महल का कार्य भी अंतिम चरण में है। इस काम पर 9 करोड रुपये खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री आज ढोसी पर्वत व माधोगढ़ किला के भ्रमण के बाद माधोगढ़ किला पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों पर्वत पर पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। ढोसी पर्वत को जहां तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है, वहीं माधोगढ़ किला पर अधिक से अधिक पर्यटन लाने के लिए आने वाले समय में माधोगढ़ के राजा महल का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दोनों पर्वत स्थल पर्यटन के रूप में विकसित होंगे तो इस इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आने वाले समय में यहां दूरदराज से लोग ट्रैकिंग करने के लिए आएंगे। राज्य सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने आईएमटी खुडाना के संबंध में कहा कि पंचायत की जमीन को एचएसआईआईडीसी को देने के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाई जाएगी। इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग जरूरी है। राज्य सरकार चाहती है कि यहां उद्योग लगे और लोगों को रोजगार मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published.