कई वर्षों पुरानी मुसलमान समुदाय की मांग पूरी:जगतार सिंह जग्गा
चंडीगढ़:आज मनीमाजरा के सबसे पुराने क़ब्रिस्तान में जाकर हाई मास्क लाइट लगवाने का काम शुरू करवाया गया | मुस्लिम समुदाय के लोगों की कई सालो से यह डिमांड थी कि यहाँ रात के समय बहुत अंधेरा पसरा रहता है अत:यहाँ लाइट लगनी चाहिए जिसके लिए उन्होंने पिछले कई पार्षदों के बात की | पार्षद जगतार सिंह जग्गा ने कहा कि मुझे ख़ुशी है अपने लोगों का जो काम कई सालो से ना हुआ हमने उसे पूरा किया |उन्होने कहा कि अब यह दो हाई मास्क लाइट लगेगी, हमारा शुरू से यही मूल मंत्र है कि काम किया है काम करेंगे,सबका साथ सबका विकास| इस मोके पर मनोनीत पार्षद हरशिद ख़ुर्शीद ,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अमजद युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव कमल शर्मा ,यूनिस ,अनवर, मनीमाजरा मस्जिद के मौलवी इमरान जी , स्तार खान, जमालुदीन विशाल मौजूद रहे | सभी ने एक स्वर में मनीमाजरा के पार्षद जगतार सिंह जग्गा का आभार प्रकट किया व मुँह मीठा कराया |