*निगम चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका*

*महिला मोर्चा की सेक्रेटरी राखी  शर्मा साथियों में समेत आप में शामिल हुई*

*हार जीत के डिसाईडिंग फैक्टर (कॉलोनी व गांव)में आप की लहर*

चंडीगढ़ । नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा को  बड़ा  झटका लगा है। पार्टी की  महिला मोर्चा की पूर्व  सेक्रेटरी  राखी शर्मा अपने साथियों के साथ रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। अरुण गोयल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद चंडीगढ़ इकाई के शीर्ष नेता हरमोहन धवन, सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा, अध्यक्ष प्रेम गर्ग तथा चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन चंद्रमुखी शर्मा ने राखी शर्मा को आप में औपचारिक रूप से शामिल कराया।
राखी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय रूप में काम कर रही थी। उनके साथ पुनीत जिंदल, नीलम सेवक सुनीता,तृप्ता, रमा शर्मा तथा अनीता ने भी आप का दामन थामा। इस मौके पर प्रदीप छाबड़ा ने राखी और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया और कहा कि राखी  के  आप में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आप में शामिल हो रहे हैं।
*बॉक्स:*-
गौरतलब है कि हार जीत के डिसाईडिंग फैक्टर (कॉलोनी व गांव)में आप की लहर सिर चढ़ कर बोल रही है  जीत को सुनिश्चित करने के लिए आप नेता प्रदीप छाबडा के साथ जुड रहे विभिन्न राजनीतिक दलों के महत्वपूर्ण नेताओ व लोगों के साथ मतदाताओ ने पार्टी की विजय के लिए दिन रात एक कर दिया है |आप पार्टी के हर नेता का अपना अपना रसूख है जो जीत को सुनिश्चित करता दिखाई देने लगा है |आप नेता चंद्रमुखी शर्मा व आप नेता विजयपाल सिंह जैसे अन्य सभी शीर्ष नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है | इसके अलावा जीत सुनिश्चित करने के लिए आप पार्टी के स्टार प्रचारक व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ में शिरकत करेंगे व चंडीगढ़ के मतदाता से वोट की अपील करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.