फस्र्ट मुल्क राज बहल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट

चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने आई.वी.सी.ए.क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी को 6 विकेट से हराकर  फस्र्ट मुल्क राज बहल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। आई.वी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम  में खेले गए मुकाबले में आई.वी.सी.ए. क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 135 रन बनाए। टीम की तरफ से गुरसिमरन सिंह ने 40 रन, करन नेबांग्ला देश मुक्ति 39 रन, रिजु ने 18 रन बनाए। विजेता टीम की तरफ से मारकंडे पंचाल,अंकन, दक्ष कश्यप और ऋतिक ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने 28.3 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवराज शेखों ने नाबाद 62 रन बनाए। रणवीर आहुजा ने नाबाद 25 रन, मारकंडे पंचाल ने 17 रन बनाए। पराजित टीम की तरफ से रिजु श्रीवास्तव ने 24 रन देकर 2 विकेट, करन ने 23 रन देकर 1 विकेट और रणवीर अरोड़ा ने 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब शिवराज सिंह शेखों को मिला। बेस्ट बॉलर का खिताब मीत दहिया को, बेस्ट विकेटकीपर का खिताब शुभम वर्मा को, बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब ऋतिक और बेस्ट फील्डर का खिताब अनमोल खेरा को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.