*ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (ट्राइसिटी) द्वारा सोरेम स्कूल सैक्टर 36 चण्डीगढ़ में खास 50 बच्चों ने कार्यक्रम का किया आयोजन*
चंडीगढ़ । आज ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फ्रंट (ट्राइसिटी) चंडीगढ़ द्वारा सोरेम स्कूल सैक्टर 36 चण्डीगढ़ में खास 50 बच्चों ने ड्राइंग बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता *मैडम सुष्मा शर्मा, प्रैस सचिव** द्वारा की गई।इस मौके पर विशेष रूप से सुष्मा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढकर भाग लिया। और खास 50 बच्चों को फल,शीतल पेय, बिस्किट एवं फ्रूट बांट कर बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्यूमन राइट्स फ्रंट के सदस्यों संजय शर्मा, किशोर वर्मा, नवीन सांगवान, प्रवीण विज, ममता, दिनेश, रजिंदर बंसल रविंद्र नाथ, अश्वनी गाबा आदि अन्य सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खास बच्चों में प्रथम स्थान हर्षिता, दूसरे स्थान पर मिलन एवं तृतीय स्थान पर किस्मन प्रीत ने लोगों के मन को जीत कर और भक्ति गीतों को गा कर सभी लोगों का मन जीत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।