अन्नदाता की ही नहीं बल्कि हर देशवासी की भी जीत :-प्रेम लता

चंडीगढ़:किसान आंदोलन में अग्रणी रहने वाली प्रेम लता ने कहा कि आज मोदी सरकार द्वारा तीनो किसान विरोधी अध्यदेश वापिस लेने के साथ किसानों की जीत हुई।उल्लेखनीय हैं कि पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से जहाँ किसान दिल्ली में धरना लगाए हुए थे वहीं चंडीगढ़ के हर चौक व लाइट पॉइंट पर हर रोज लोग किसानों के समर्थन में प्रोटेस्ट करते थे।इस दौरान चंडीगढ़ में किसान आदोंलन का समर्थन करने वालो पर भाजपा प्रशासन ने लाठीचार्ज किया। व बहुत से साथियों के खिलाफ मुक़दमे भी दर्ज हुए।
आज बिल वापिसी को किसानों की जीत व सभी समर्थन देने वाली संस्थाओं का शुक्रिया किया। व प्रदर्शनकारियों को सम्मानित किया गया और लड्डू  बांटे गए।उपस्थित लोगों में प्रेम लता , रवि , पॉली , हरजिंदर तुंग , जसविंदेर , जसप्रीत , हैपी , मनु , पाली , जगतार , मावी , अवतार सिंघ , मनमोहन कौर , सुरजीत , प्रभजोत , चरनजीत , लेख राज , बलदेव , रणजीत सिंह , सरबजीत शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.