दीपेंद्र ढिल्लों माफी मांगे नहीं होगा मानहानि का केस:जैक
सार्वजनिक कार्यक्रम में जैक के खिलाफ बोलने पर आपत्ति
परिषद के भ्रष्ट अफसरों व बिल्डरों की भाषा न बोले दीपेंद्र ढिल्लों
जीरकपुर। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर जैक ने कांग्रेस के हलका इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ढिल्लों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जैक प्रधान सुखदेव चौधरी, एडवोकेट विनय कुमार, पी अवस्थी व कई अन्यों ने बताया कि जैक द्वारा यहां जनता की समस्याओं को उठाते हुए बिल्डर लॉबी तथा नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिल्डरों द्वारा मास्टर प्लान को बिगाडऩे तथा नगर परिषद द्वारा जानबूझकर बिल्डरों से टैक्स आदि नहीं वसूलने तथा गैरकानूनी तरीके से नक्शे पास करके अवैध निर्माणों को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया जाता रहा है।
जैक प्रतिनिधियों ने कहा कि ढिल्लों तथा नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारी अगर सच्चे हैं तो वह जैक द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब जीरकपुर की जनता को दें। उन्होंने दीपेंद्र ढिल्लों से जैक के खिलाफ दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि अगर ढिल्लों ने अपने बयान पर खेद नहीं जताया तो जैक द्वारा उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया जाएगा। यही नहीं बहुत जल्द जैक द्वारा ढिल्लों के खिलाफ आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाई जा रही है जिसमें अगली रणनीति तैय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जैक द्वारा लंबे समय से पीएसपीसीएल के साथ बलटाणा में ग्रिड की स्थापना के लिए कई बार पत्राचार किए गए। पीएसपीसीएल ने जब इस मांग को पूरा किया तो बौखलाहट में सस्ती वाहवाही के चक्कर में ढिल्लों वहां उदघाटन करने पहुंच गया। अब चुनाव में तीन माह से भी कम समय बचा है और ढिल्लों को हलके का विकास याद आ गया है। यही नहीं ढिल्लों के कार्यकाल में नगर परिषद में पास हुए नक्शों तथा शहर में हुए अवैध निर्माणों की अगर जांच की जाए तो बड़ा घोटाला बेनकाब होगा।