दूसरे दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों समेत तहसील दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप
डेराबस्सी । पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन की काल पर सामूहिक छुट्टी पर चल रहे माल विभाग के अफसरों के कारण आज दूसरे दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों समेत तहसील दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। एसोसिएशन ने शुक्रवार तक पंजाब में हड़ताल का ऐलान किया हुआ है जिस कारण सोमवार यानी 29 नवंबर से पहले तहसील कार्यालय में तमाम कामकाज ठप रहेगा। सोमवार बारे फैसला भी शुक्रवार को होगा। बुधवार से तहसीलदार, नायब तहसीलदार किसी भी तरह की ड्यूटी गैरहाजिर चल रहे हैं।अफसरों की हड़ताल के कारण शुक्रवार तक सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में रजिस्ट्री बंद हैं। इसके अलावा नायब तहसीलदार व तहसीलदार द्वारा हल्फनामों सहित किसी तरह की दस्तावेजों की अटेस्टेशन भी बंद है। इससे लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल है उन लोगों को होंगी जिन्होंने बुधवार से शुक्रवार तक रजिस्ट्री करवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ली हुई थी। इन लोगों को अब नए सिरे से रजिस्ट्री करवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होंगी। होशियारपुर जिले के माहलपुर में पकड़े गए नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के विरोध में यह हड़ताल चल रही है। एसोसिएशन का आरोप है कि विजीलेंस के डीएसपी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उक्त नायब तहसीलदार को गलत आरोपों में गिरफ्तार किया है। इसलिए माल अफसरों को विजिलेंस की तरफ से परेशान किया जाता है और आए दिन सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में छापेमारी की जा रही है। जिसके विरोध में यूनियन ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार तक हड़ताल करने का फैसला किया हुआ है। शुक्रवार के बाद हड़ताल आगे बढ़ाई जाएगी या खत्म की जाएगी इस पर फैसला शुक्रवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।