कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को पक्का करने के लिए पंजाब की रैगुलराइजेशन पालिसी लागू करने व आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए समान काम समान वेतन देने की उठी मांग

आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने कांटरैकट  आउटसोर्सिंग वरकरस की मांगो के लिए शासन  चंडीगढ प्रशासन के खिलाफ की रैली …

चंडीगढ़। आज चंडीगढ़ के सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में चंडीगढ़ के सभी संविदा कर्मी ठंड  व कोरोना के कहर की परवाह किए बिना साथियों और सहकर्मियों के साथ अपनी जायज व संवैधानिक मांगों को रोष प्रदर्शन के माध्यम से चंडीगढ़  प्रशासन और शासन को जगाने के लिए खुले आसमान के नीचे पूरे जोश और उत्साह के साथ जमे रहे।बीच-बीच में पूरी गर्मजोशी से अपने हितों की रक्षा के लिए यह नारा गूंजता रहा हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। कोरोबो,लडोबो व जीतोबो व अननाय के विरूद्ध साथ चलो व ठेकेदारी प्रथा बंद करो । 178 बर्खास्त एन एच एम कर्मचारियों की बहाली के लिए सहयोग करने के लिए संयुक्त कर्मचारी मोर्चा यूटी एवं एम सी का एक्सिक्यूटिव मैंबर्स ने पौधे देकर धन्यवाद किया गया ।चंडीगढ़ के अलग -अलग संगठनों  व संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के कर्मचारी नेताओं ने भी अपने इन वरकरों की जायज मांगों को जोरदार  ढंग से उठाया व समर्थन किया व कांट्रैक्ट इमपलाइज को पक्का करने व आउटसोर्सिंग वरकरस को समान काम समान वेतन व नौकरी की सुरक्षा की मांग की  ।समस्त चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों ,एम.सी व पी.जी.आई में संविदात्मक कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ,यू.टी चंडीगढ दवारा की गई ” रोष प्रदर्शन”  रैली में संबोधित किया गया । ह रैली लंबे समय से चंडीगढ प्रशासन व शासन दवारा लंबित मांगों को पूरा न होने और गैर-पूर्ति करने के एवज में तथा कांटरैकट व आउटसोर्सिंग वरकरस की समानता,सामाजिक सुरक्षा व नौकरी की सुरक्षा के लिए म्युनिसिपल कारपोरेशन के चुनावों में प्रशासन को इन मांगों पर विचार करने व शासन को जगाने के लिए की गई ।

रैली में कांटरैकट  आऊटसोरसिंग वरकरस की समसयाओं पर चर्चा की मांगें  निम्नानुसार हैं: –कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को पक्का करने के लिए रैगुलराइजेशन पालिसी बनाने या “पंजाब प्रोटेक्शन एंड रैगुलराइजेशन आफ कांटरैकचुअल बिल 2021 के अनुसार तदर्थसंविदात्मकअस्थायीडेली वेज और वर्क चार्ज कर्मचारियों को नियमित  करने की पालिसी चंडीगढ़ में अपनाने ,नगर निगम  चंडीगढ़ में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण एजेंडे की चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अप्रूवल  जेम पोर्टल में जनशक्ति सेवाओं का बहिष्करण और मौजूदा आउटसोर्सिंग श्रमिकों की गैरप्रतिस्थापन और जेम के माध्यम से निविदा में परिवर्तन के बदले ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों से पहले वेतन या शेयर की मांग  करनाकांट्रैक्ट लेबर अधिनियम 1970 के तहत खंड 25 (2) में शामिल समान कार्य के लिए समान वेतन का कार्यान्वयन और  जगजीत सिंह बनाम पंजाब राज्य (2016) के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत आउटसोर्सिंग श्रमिकोंपीजीआईएनएचएमएमसीडायरेक्ट डी सी रेट इम्प्लाइजडाटा एंट्री ऑपरेटरोंकंप्यूटर शिक्षकोंपरामर्शदाता इत्यादि को समान काम – समान वेतन देनेशिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षकों को छह माह के वेतन का वितरण,बढ़ा हुआ डीए जारी करने के एवज में वर्ष 2021-22 के लिए आउटसोर्सिंग श्रमिकों को डीसी दरों में और वृद्धिसंविदा कर्मचारियों के लिए पंजाब के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करनापीजीजीसीसेक्टर 11,चंडीगढ़ में टर्मिनेटेड आउटसोर्सिंग वर्कर्स को बहाल करने और उच्च शिक्षा के आदेश को सही मायने में लागू करने,नगर निगम में बढ़ी हुई डी.सी दरों के आउटसोर्सिंग श्रमिकों को बकाया राशि का अनुदान,चंडीगढ़ में सभी आउटसोर्सिंग कामगारों को जेम पोर्टल के नियम और शर्तों के अनुसार 15 सीएल का अनुदान,जेम पोर्टल के नियम एवं शर्तों के अनुसार निविदा में परिवर्तन के एवज में मौजूदा आउटसोर्सिंग कामगारों की सूची अपलोड करना,जेम पोर्टल में प्रशासन अधिकृत एजेंसी सपिक का पंजीकरण और चंडीगढ़ में मिडडे मील वर्कर्स और अन्य स्टाफ को डीसी रेट और मेडिकल सुविधा प्रदान करना,चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम यूटी चंडीगढ़ में संविदा कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगियों को खाली सरकारी आवास का आवंटन,भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों के अनुसार समानतासामाजिक सुरक्षा और कार्यकाल की सुरक्षा के माध्यम से अनुबंध और आउटसोर्सिंग सिस्टम को बंद या सुरक्षित करना शामिल हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published.