सोलन विधानसभा क्षेत्र में 42 स्थानों पर सुना गया प्रधानमन्त्री का वर्चुअल सम्बोधन

सोलन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के सरदार पटेल सभागार, अमूल, आन्नद में प्राकृतिक कृषि विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया। सम्मेलन को सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़ग के बेर गांव सहित 42 अन्य स्थानों पर भी सुना गया।
प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. राजेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर किसानों का प्राकृतिक खेती अपनाकर स्वस्थ रहने, आय में आशातीत बढ़ोतरी करने व समाज को स्वस्थ रखने का जो आह्वान किया गया है उसे सोलन विधानसभा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर अपनाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा।  
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. राजेश कश्यप, ग्राम पचांयत पड़ग में प्रधान मीरा, पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, ग्राम पंचायत डांगरी के उपप्रधान एवं जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा मदन ठाकुर सहित लगभग 100 ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संगोष्ठी को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published.