वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ वीमेन वाररियर्स ने डॉ मीना गर्ग को चंडीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

चंडीगढ़। समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों, शिक्षा, लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ाने में अग्रणी योगदान, कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता , वृक्षारोपण, स्वछता अभियान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए करे सराहनीय प्रयसों  को देखते हुए वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ वीमेन वाररियर्स ने डॉ मीना गर्ग को चंडीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। 
अंतराष्टीय संचालक डॉ ममता एवं शाहवर शोहरत ने मीना गर्ग  के समाज प्रति अथक निष्ठां एवं भविष्य में समाज को नवदृष्टि दिखाने हेतु एक उम्मीद देखी जिस कारण उन्होंने इस अंतराष्टीय स्तरीय आर्गेनाईजेशन में पदवी दी I
हर उपलब्धि को एक प्रेरणा मानते हुये,डॉ गर्ग ने आगे भी अपने दायित्व का निर्वहन करते रहने की वचन बद्धता दोहराई एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दुनिया भर में माँ दुर्गा स्वरूप एक मिसाल बनने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.