पिछले 4 दिनों से हुई बरसात से फसलों का हुआ भारी नुकसान

डेराबस्सी। पिछले 4 दिनों से हुई बरसात से हल्के के किसानों की फसल पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है वैसे तो दिसंबर और जनवरी में होने वाली बरसात से गेहूं की फसल को बहुत फायदा होता है लेकिन इस बार बारिश कुछ ज्यादा ही हो गई है। कृषि विभाग द्वारा डॉ नवदीप सिंह और डॉ मंजीत सिंह की टीम ने डेराबस्सी ब्लॉक के विभिन्न गांव का दौरा किया उन्होंने बताया कि लगातार हुई बारिश से किसानों की सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। पिछले वर्ष मंडी में सरसों के एमएसपी से कहीं ज्यादा दाम होने की वजह से क्षेत्र में इस बार किसानों ने पहले से कहीं अधिक सरसों की बुवाई की थी साथ ही आलू की फसल पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा है आलू की फसल बिल्कुल तैयार थी और उसमें पानी भर गया है बारिश ने पशुओं के चारे की फसल पर भी बुरा प्रभाव डाला है इसके अलावा सब्जियों की फसल तो बिल्कुल खराब हो चुकी है कई जगह तो गेहूं की फसल के ऊपर तक पानी भर गया है यदि खेतों से इस पानी की निकासी ना हुई तो गेहूं की फसल भी खराब हो सकती है। गांव प्रागपुर के किसान मित्रपाल सिंह, बलजीत सिंह ,सरजा सिंह और अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बार ज्यादा आलू की बुवाई की है इस बरसात ने तो उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है बरसात का पानी आलू की फसल के बीच में से होकर जा रहा है कई जगह तो पानी से खेत भरे हुए हैं। हमने सोचा नहीं था कि इतना नुकसान होगा सरकार को इस और देखना चाहिएl सब्जियों और आलू की फसल खराब होने से इसका सीधा प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.