आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष ने नयागांव के पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले बूथों की जिम्मेदारी तय की
चंडीगढ़ । आज खरड विधानसभा क्षेत्र के नयागांव में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग के दौरान सभी कार्यकर्त्ताओं को नयागांव के भिन्न भिन्न पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले बूथों की जिम्मेदारी तय की गई।चंडीगढ़ के सभी कार्यकर्त्ताओं ने विश्वास दिलाया कि चंडीगढ़ की तर्ज पर नयागांव में भी पूरी मेहनत करते हुए आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से पार्षद योगेश ढींगरा जी, पार्षद राम चंदर यादव जी, पार्षद नेहा जी, संदीप कुमार जी, सुभाष बेदी जी, रिंकू जी, एस के महाजन जी, संजीव गोयल जी, रविंदर मेहता जी, उमेश जैन जी, धीरेंद्र विक्रम जी, शकील मोहम्मद जी, ओम प्रकाश तिवारी जी, डॉक्टर चंदर प्रकाश जी, सनी बैरवा जी, महेंद्र राजभर जी, शिशुपाल पाल जी, विक्रांत तंवर जी, डॉक्टर कनु शर्मा जी, भरत अग्रवाल जी, ललित मोहन जी, दिनेश ठाकुर जी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।