कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता पार्टी को अलविदा कहकर अकाली दल में हुए शामिल
नयागांव । शिरोमणि अकाली दल बादल की नया गांव में गुरधान जी के नेतृत्व में एक अहम मीटिंग हुई जिसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केकई कार्यकर्ता पार्टी को अलविदा कह कर शिरोमणि अकाली दल में अपने समर्थकों के साथ भारी मात्रा में शामिल हो गए। जिसमे कांग्रेस के जिला महासचिव चरणजीव वर्मा राजू,वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस के सीनियर लीडर रविंद्र वर्मा,नरेंद्र गिरी (पीजीआई), लक्ष्मी चंद, जसवंत सिंह,विजय कुमार,वीना कुमारी,बबली,ममता,मिश्रीलालऔर अपने 50 से ज्यादा कांग्रेसी परिवारो के साथ शिरोमणि अकाली दल में सामिल हुए। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल की सीनियर लीडरशिप रणधीर सिंह धीरा, आई टी सेल प्रधान राजू सैमुअल खरड, जिला महासचिव राजेश चौहान, एस सी विंग जिला मोहाली से सीनियर मीत प्रधान अनिल कुमार, मीत प्रधान लोकेश कुमार, रवि बिष्ट,संतोष देवी, कृष्णा देवी, बबलू, और अकाली लीडरशिप मजुद रही।