शारदा मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले शहर में निकाली शोभायात्रा
डेराबस्सी । श्री शारदा माता परिवार साधूनगर डेराबस्सी की तरफ से माता मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा की शुभारंभ की रस्म नगर परिषद प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने निभाई। उन्होंनेे मंदिर में भगवान शनिदेव जी की मूर्ति अपनी ओर से भेंट की। मंदिर प्रबंधकों ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में श्री गणेश, माता शारदा व मां सरस्वती की मूर्तियों के अलावा भगवान शनिदेव जी की मूर्ति की स्थापना की गई। इससे पहले बैंड बाजे व ढ़ोल नगाड़ों के साथ वाहनों में मर्तियां सजाकर श्रद्धालुओं ने पूरे शहर की परिक्रमा की। इस दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती आशू उपनेजा, नरेश उपनेजा, पार्षदों में रामदेव शर्मा, चमन सैनी, दविन्दर सैदपुरा, उपिन्दर चड्ढा के अलावा सुशील व्यास, मास्टर मेहर चंद, भी उपस्थित थे।