इंपीरियल गार्डन ने आवासीय साइट पर किया कमर्शियल निर्माण
नगर परिषद ने चलाया पीला पंजा, जैक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
इंपीरियल वासियों ने अधूरी कार्रवाई पर जताई आपत्ति
अवैध निर्माण करवाने वालों पर हो कार्रवाई
जीरकपुर। जीरकपुर में इंपीरियरल गार्डन के मालिकों द्वारा आवासीय क्षेत्र में कमर्शियल निर्माण किए जाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने पीला पंजा चला दिया। परिषद ने यह कार्रवाई जैक रैजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर की है। इंपीरियल गार्डन समेत कई लोग अवैध निर्माणों से दुखी थे।
बृहस्पतिवार को हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जैक प्रधान सुखदेव चौधरी ने बताया कि चुनावों की आड़ में यहां धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं। यहां इंपीरियल गार्डन के मालिकों द्वारा यहां आवासीय क्षेत्र के लिए पास करवाए गए नक्शों की एवज में कमर्शियल निर्माण किया गया था।
जीरकपुर, पीरमुछल्ला, गाजीपुर आदि में इस समय भारी संख्या में अवैध निर्माण हो रहे हैं। नगर परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों की एक टीम ने आवासीय नक्शे पास होने के बावजूद इन्हें कमर्शियल निर्माण की छूट दी। सुखदेव चौधरी ने बताया कि मोहाली की एडीसी को इस मामले में शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने नगर परिषद को अवैध निर्माण गिराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
आज जब परिषद की टीम पहुंची तो उन्होंने कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता की। जिसके विरोध में इंपीरियल गार्डन निवासी इक्कठे हो गए और उन्होंने परिषद की टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम भी लगाया। उन्होंने बताया कि बिल्डर के दबाव में काम करते हुए नगर परिषद की टीम द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। पूरा अवैध निर्माण नहीं गिराने पर लोग भडक़ गए। क्षेत्र वासियों का दबाव देखकर नगर परिषद की टीम मशीने छोडक़र भागने को मजबूर हो गई।
जिसके बाद जैक द्वारा इस बारे में एडीसी को बताया गया। एडीसी ने नगर परिषद की टीम को दोबारा कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सुखदेव चौधरी ने कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अवैध निर्माणों के नक्शे पास किए हैं अवैध निर्माणों की मंजूरी दी है उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।