चांग के आईडियल स्कूल में डीएलएसए का मेगा शिविर 25 मार्च को
मेगा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर दी जाएंगी योजनाओं की जानकारी
भिवानी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार 25 मार्च को गांव चांग में स्थित आईडियल सी.सै. स्कूल में मेगा शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे किया जाएगा।
ये जानकारी देते जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मैगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इनमें दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग, कॉमन सर्विस सैंटर, रैडक्रॉस, निर्वाचन कार्यालय आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्टॉल पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर ही पात्र लोगों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेगा शिविर के बारे में संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। सीजेएम ने गांव चांग व आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस मेगा शिविर में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।