मेयर कुलभूषण गोयल ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

पंचकूला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को ध्यान से सुना। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने अपने निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टीवी पर देखा। प्रधानमंत्री ने देश में बनी चीजों का जिक्र किया। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम सुनने से हम सभी को जानकारी मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारत में बनी चीजों की दुनिया में डिमांड, एक्सपोर्ट में हासिल की उपलब्धि पर बात की। पीएम ने बाबा शिवानंद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार में आपने बाबा शिवानंद को देखा होगा। उनके जोश और फिटनेस को देखकर हर कोई हैरान था। उनका स्वास्थ्य देश में चर्चा का विषय है। उन्हें योग का शौक है। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि हमने देखा होगा कि कतर के एक योग कार्यक्रम में 114 देशों ने भाग लेकर इतिहास बना दिया। पीएम ने स्टार्टअप वल्र्ड का भी जिक्र किया। स्वच्छता को लेकर चंद्र किशोर पाटिल के काम की सराहनीय की। मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि चंद्र किशोर पाटिल गोदावरी नदी में लोगों को कचड़ा फेंकने से रोकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पानी के संरक्षण पर भी जोर दिया। बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। इसलिए बाबा साहेब, सावित्री बाई फुले और महात्मा फुले से जुड़ी जगहों पर हम सभी जरूर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.