पंजाब विधानसभा का प्रस्ताव संविधान विरोधी – सत्य पाल जैन

चण्डीगढ । चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन ने कहा कि पंजाब विधानसभा द्वारा आज पारित प्रस्ताव ‘‘अर्थहीन’’, ‘‘तर्कहीन’’ तथा ‘‘महत्वहीन’’ है। पंजाब सरकार का ये कदम पहली अपैल के दिन जनता का अप्रैल फूल बनाने जैसा कदम है ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाकर लोगों को गुमराह किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.