साक्षात्कार के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब आत्मविश्वास के साथ दें: कविता ग्रेवाल
भिवानी । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेमिनारों का आयोजन किया गया। इन सेमिनारों में विद्यार्थियों को कौशल को विकसित करने, प्रतियोगी परीक्षाओं, व्यक्तित्व विकास, मूल्यांकन एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार क्षेत्र का चुनाव सहित साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सहायक रोजगार अधिकारी कविता ग्रेवाल ने सेमिनार के दौरान ये जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने व अन्य जानकारी के लिए 28 मार्च को आईटीआई भिवानी में और 30 मार्च को रोजगार कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय पॉलिटेक्रिककॉलेज भिवानी में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को श्रीमति ग्रेवाल ने बताया कि अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढऩा चाहिए। विभिन्न क्षेत्रों में कैसे प्रवेश किया जा सकता है, इसके बारे में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया विद्यार्थियों को स्वयं मूल्यांकन करके व अपने साथ ईमानदारी बरतकर और अपने अंदर झांककर देखना चाहिए कि वह किस क्षेत्र में अपने आप को बेहतरीन साबित कर सकते हंै। उन्होंने को बताया कि प्रतियोगी परीक्षा, भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा, व्यक्तित्व विकास, स्वयं मूल्यांकन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लिए अपने कौशल को बढाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब आत्मविश्वास के साथ देना चाहिए। इस दौरान शिक्षण संस्थान के स्टॉफ सदस्य एवं अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।