शिवालिक एन्क्लेव में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंची महापौर
स्थानीय लोगों ने अटके कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए किया धन्यवाद
चंडीगढ़ | वार्ड 6 के शिवालिक एन्क्लेव में मेयर सर्वजीत कौर व उनके पति व पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा ने शिरकत की व वहां चल रहे कार्यों का मौका मुआयना किया | गौरतलब है कि बरसों से नाले के दोनों ओर गहरे गढढे ने गंदे पानी का जमावड़ा रहने के कारण स्थानीय निवासियों को परेशान कर रखा था जिसको देखते हुये मेयर ने जीत के साथ तुरंत संज्ञान लेते हुये इस नाले में मिट्टी डालने का कार्य शुरू करवाया जिससे शिवालिक एन्क्लेव वासियों में मेयर के प्रति अपनत्व का माहौल बन गया है | रविवार की सुबह शिवालिक एन्क्लेव व D3 जिम संचालक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची मेयर ने जिम में व्यायाम करने वाले सभी बच्चों,महिलाओं को शुभकामनये देते हुए जिम के एक ट्रेकिंग ग्रुप को हिमाचल के लिए रवाना किया व नशे से दूर रहने का संदेश देने उपरांत मेयर ने पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा के साथ शिवालिक एन्क्लेव में दौरा किया व कहा कि जल्द ही यहां के विकास को पंख लगाये जायेंगे जिसमे कि पार्कों में जिम व नाले के ऊपर इसे दोनों तरफ मिट्टी से ढकने के बाद सुंदर पार्क बनाया जायेगा जो कि अपने आप में एक बेहतरीन पार्क गिना जायेगा | उन्होने कहा कि इस पार्क में सैर करने वालों के लिए कियोस्क लगाने की व्यवस्था की जायेगी जिससे कि इस पार्क की सुंदरता देखते ही बनेगी | मेयर ने कहा कि कुछ ही दिनों में शिवालिक एन्क्लेव के पेंडिंग कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अफसरों को दौरा करने के लिए कहेंगे ताकि बरसों से अटके कार्य समय पर करवाये जा सके | इस मौके स्थानीय निवासियों ने उनका तह्दिल से धन्यवाद किया |