पत्रकार राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास में बड़ी भूमिका अदा करता है: आरएस ढिल्लो

उपायुक्त आरएस ढि़ल्लो ने जर्नलिस्ट क्लब के सदस्यों को बांटी बीमा पॉलिसी
भिवानी । उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने अपने कैंप कार्यालय में जर्नलिस्ट क्लब के सदस्यों को बीमा पॉलिसी वितरित की। उन्होंने जर्नलिस्ट क्लब द्वारा सदस्यों के लिए शुरु की बीमा पॉलिसी की प्रशंसा की। इस अवसर पर अपने संदेश में उपायुक्त ढिल्लो ने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र में चौथा स्तम्भ है। वर्तमान में पत्रकारों की जिम्मेदारियां और भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं। एक पत्रकार राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास में बड़ी भूमिका अदा करता है।
    श्री ढिल्लो ने कहा कि पत्रकारों का जिम्मेदारियों के साथ-साथ उसका दायित्व भी बढ़ा है। आज पत्रकार की भूमिका केवल समाचार लिखने तक ही सीमित नहीं रह गई है। अपितु पत्रकार समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है और वो एक मार्गदर्शक के रूप में भी काम करता है। उपायुक्त श्री ढि़ल्लो ने कहा कि पत्रकार का धर्म है कि वो सही जानकारी लोगों के साथ शासन और प्रशासन तक पहुंचाए। समाचार लेखन में सच को एक बार अवश्य परखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार एक जनमानस की आवाज बने और जन समस्याओं को निर्भीक होकर उजागर करें। उन्होंने जर्नलिस्ट क्लब भिवानी को अपने सदस्यों का बीमा करवाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट क्लब भविष्य में भी ऐसे प्रोजक्ट जारी रखे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने बताया कि सदस्यों के बीमा का खर्च जर्नलिस्ट क्लब ने वहन किया है। उन्होंने बताया कि जर्नलिस्ट क्लब अपने क्षेत्र का पहला पत्रकारों का संगठन बन गया है, जिसने अपने सदस्यों का बीमा करवाया है। उन्होने कहा कि बीमा से फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को सुरक्षा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.