विश्व स्वास्थ्य दिवस : एडीआर सेंटर और दादरी गेट स्थित श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर आश्रम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया: सीजेएम हिमांशु सिंह

भिवानी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में एडीआर सेंटर और दादरी गेट स्थित श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य चैकअप कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ चेकअप का आयोजन एडीआर सेंटर और दादरी गेट स्थित श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर में किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है, हमारा ग्रह- हमारा स्वास्थ्य, इस वर्ष की थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह और उस पर रहने वाले मनुष्यों की भलाई की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है।
प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह ने श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर महिला एवं पुरुष दोनों आश्रमों, गौशाला, स्कूल, संस्कृत महाविद्यालय एंव मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। इस दौरान सीजेएम को श्री कृष्ण प्रणामी समिति के द्वारा श्री गुरु महाराज की प्रेरणा से निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। आश्रम द्वारा जो पूरी तरह से बेघर हैं, ऐसे वृद्ध, असहाय व आश्रयहीनों के लिए अपना घर आश्रम की निस्वार्थ सेवा से सीजेएम हिमांशु सिंह अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने श्री कृष्ण प्रणामी समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर सेंटर मे आयोजित हेल्थ चेकअप में डॉ. राजकुमार की टीम के द्वारा में प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता गण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स और सक्षम युवाओं का और श्री कृष्ण प्रणामी अपना घर में डॉक्टर नवीन आंचल की टीम के द्वारा आश्रम में रह रहे प्रभुजनों का मेडिकल चेकअप किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.