श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में लागू कर भारत को गौरवशाली राष्ट्र बनाएं : खन्ना , शांडिल्य
डेराबस्सी में श्री राम नवमी पर विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे संजीव खन्ना व वीरेश शांडिल्य
डेराबस्सी । रविवार को श्री रामनवमी के अवसर पर डेराबस्सी के प्राचीन हनुमान मंदिर व श्री राम मंदिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव खन्ना,एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य व एडवोकेट मुकेश गांधी बतौर मुख्यातिथि पहुंचे । इस अवसर पर अतिथियों ने राम दरबार के समक्ष पूजा अर्चना की व श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं । संजीव खन्ना व शांडिल्य ने संयुक्त रूप से देश प्रदेश के हर वासी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आने की कामना की। खन्ना व शांडिल्य ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें मर्यादाओं का पालन कर सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है। उन्होंने कहा भगवान राम ने हमें सदैव सदाचार, सहिष्णुता, दया और भाईचारे के मूल्यों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया और हम सभी को श्री राम की सोच पर पहरा देना चाहिए । उन्होंने कहा कि रामनवमी भगवान राम के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन पर लागू करने का एक पावन अवसर है । हमारा जीवन अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए दिशा-निर्देशित होता है और मनुष्य स्वयं को उस पथ पर चलने के लिए समर्पित करें, जो भगवान राम ने दिखाया था और एक गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण करने का संकल्प लें व देश को राम राज्य बनाने की तरफ अग्रसर हों । कार्यक्रम में जय श्री राम के जयकारे भी लगाए गए । आयोजकों ने इस अवसर पर संजीव खन्ना,वीरेश शांडिल्य व मुकेश गांधी को श्री राम दरबार व दोशाला देकर सम्मानित भी किया । इस मौके पर रविंद्र वैष्णव, पवन भटनागर, मनोज राजपूत, बलबीर मग्गो, उपेश बंसल, सुशील धीमान,संजीव थम्मन,दिनेश वैष्णव,अरुण गुप्ता समेत कई गणमान्य मौजूद थे ।