पतंजलि योग समिति की ओर से निशुल्क मैडिकल कैंप
चंडीगढ़। राम नवमी के पावन अवसर पर पतंजलि योग समिति (पश्चिम क्षेत्र) की ओर से सेक्टर 41ए में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । आयुर्वेदिक विशेषज्ञ श्री अनिल भारद्वाज व श्री प्रशांत चंद्रा द्वारा करीब 100 व्यक्तियों का मेडिकल चैकअप किया गया ओर निशुल्क परामर्श सेवा प्रदान की ।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति (पश्चिम क्षेत्र) के संरक्षक व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री जेके बेदी , जिला प्रभारी भगवंतराम, अजय मोहन, ईश्वर कुमार, बहन उर्मिल व सक्रिय सदस्य होशियार सिंह, के सी राणा, मीनाक्षी ठाकुर,वन्दना नाग व सुनील जी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पतंजलि प्रभारी आर आर पासी ने कहा कि स्वस्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। ईश्वर की पूजा करने के लिए भी एक स्वस्थ शरीर और मन की आवश्यकता है । जिला प्रभारी भगवंत राम ने सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद किया।