कन्या है तो भविष्य है : अमिताब रूंगटा
पंचकूला। कन्या है तो भविष्य है ये बात मैडी टच वेलनेस के चेयरमैन अमिताब रूंगटा ने कंजक पूजा के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि 21वी शदी में पहुंचने के बावजूद आज भी लोग अपनी रूड़ी वादी सोच से उभर नहीं सके, यही कारण है कि कुछ जगहों पर लडके लड़कियों में भेद भाव किया जाता है। उन्होंने सामाज के लोगो को संदेश देते हुए कहा कि यदि हम सच में प्रगति चाहते हैं तो हमे लड़के और लड़कियों के बीच के भेद भाव को मिटाना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो लड़कियों को सच्चे मन से सम्मान देना ही वास्तव में कंजक पूजन का महत्व सार्थक हो सकता है। इस मौके पर मेडी टच वेलनेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा रूंगटा, के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन भी किया गया । यह भंडारा औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में लगाया गया । इस मौके पर गौतम भाटिया, सुखपाल, नरेश शर्मा, संदीप दीवान, चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने भी भंडारे में सेवा की। अनुपमा रूंगटा ने कहा कि हमे अपनी यथा शक्ति के अनुसार समाज की सेवा करते रहना चाहिए ताकि समाज में समानता की विचारधारा बहती रहे और समाज में भाईचारा दिनप्रति बढ़ता रहे।