वैसाखी पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन

चंडीगढ़ । पंजाब में बैसाखी का विशेष महत्व है। इस त्यौहार की एक धार्मिक मान्यता है, इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसी उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में गुरुद्वारा साहब सिंह सभा सेक्टर 29 भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया नगर कीर्तन 29, 28, 27, 19 20, 21, 34 बुडैल, 45, 46, सेक्टर से होकर निकाला गया।
प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान “गतका” का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमे सिंह साहिबानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
सुखदेव सिंह ने बताया कि हर सेक्टर में गुरुद्वारों के बाहर व रोड किनारे लोगों ने संगत के लिए अपनी सहूलियत के मुताबिक स्टाल लगाए गए थे। यहां नगर कीर्तन में आने वाली संगत का जोर शोर व भक्ति भाव से स्वागत किया गया। फल, मिठाइयां, पानी, जूस की बोतले, स्नैक्स, चाय, कॉफ़ी, बिस्कुट और भी अलग अलग तरह की चीज़ें संगत में बांटी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.