डीसी के उडऩदस्ते ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
भिवानी । उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित उडऩदस्ते ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में सहायक सामग्री का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिए। उपायुक्त कार्यालय के उडऩदस्ते में शामिल प्राचार्य डॉ. अनिल गौड़, संस्कृत प्रवक्ता मुरलीधर शास्त्री, प्राचार्या दुर्गेश नंदनी ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगड़ाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंढाल खुर्द के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि परीक्षाओं के शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढ़ंग से संचालन में शिक्षा विभाग का सहयोग करें। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करने दें। मंगलवार को 10वी कक्षा का गणित विषय का पेपर था।