प्रापर्टी सम्बन्धी मसले हल किये जाएँ: प्रापर्टी एसोसिएशन
डेराबस्सी । डेराबस्सी प्रापर्टी डीलर्ज़ और बिल्डर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रापर्टी सम्बन्धी आ रही मुश्किलों कारण डेराबस्सी एसडीएम को एक माँग पत्र देते समस्याओं को हल करने की अपील की।
जानकारी देते प्रापर्टी एसोसिएशन के प्रधान अजय कुमार ने बताया कि पहले ही लॉकडाउन में प्रापर्टी डीलर्स को काफ़ी नुक्सान हुआ था जिस कारण वह आज तक मंदी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस के अलावा प्रशासन की तरफ से हमारे काम कार में नयी नीतियाँ को ले कर बहुत मुश्किलें आ रही हैं जिस कारण सभी मेम्बर परेशान हैं। प्रधान अजय कुमार ने बताया कि जिन कालोनियों पर सरकार या प्रशासन की तरफ से आब्जैकशन लगाया गया उन की लिस्ट जनतक की जाये, लाल लकीर के अंदर पड़ते मकानों, प्लाटों, दुकानों की रजिस्ट्रियां पहले ही हो चुकी हैं, उन पर रोक न लगाई जाये। यदि सरकार की तरफ से कोई नोटीफिकेशन है तो उसे भी जनतक की जाये। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कराने पर इंतकाल की फीस दी जाती है परन्तु पटवारी के बार बार चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं बनता इस को भी सुचारू ढंग के साथ किया जाये। कई बार इंतकाल पटवारी की तरफ से कंप्यूटर पर गलत चढ़ा दिया जाता है या नाम गलत कर दिए जाते हैं, इस का भी कोई हल किया जाए। फ़र्द व्यवस्था को ठीक किया जाए जिससे समय, पैसा और पेपर की बचत हो सके।
रजिस्ट्री के लिए विटनेस सरकार की तरफ से मंज़ूरशुदा अधिकारियों को अधिकारित करने, ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति में प्रोपर्टी ऐसोसीएशन डेराबस्सी के किसी मैंबर को सलाहकारी समिति में शामिल करने की भी मांग की।