स्वास्थ्य विभाग ने किया लारवा जांच के लिए 88 घरों का सर्वे, 2 कंटेनर में मिला लारवा किया नष्ट

डेराबस्सी। डेंगू मच्छर के लारवा के खात्मे को लेकर एसएमओ डॉ संगीता जैन की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेराबस्सी के चौधरीयां मुहल्ले व आसपास 88 घरों का सर्वे किया जिस में 150 के करीब कंटेनर चैक किये गए। जिन में से 2 कंटेनर में डेंगू मच्छर का लारवा पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया और लोगों को हिदायत की कि वह सेहत विभाग के साथ सहयोग करें और डेंगू से बचने के लिए उन के बताए जा रहे बचाव के तरीकों को अपनाएं। डा संगीता जैन ने बताया कि सेहत विभाग डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहा है, जिस के अंतर्गत ब्लाक के अलग -अलग सरकारी दफ्तरों समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में सर्वे किया जा रहा है। सेहत विभाग की टीम की तरफ से घरों में जा कर डेंगू के लार्वे की जांच करने के साथ-साथ लोगों को सावधानियॉ बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा हर शुक्रवार को ड्राई डे घोषित किया गया है जिससे लोगों को मच्छर पैदा होने वाले स्थानों जैसे खाली बर्तन, गमले, टायर, कूलर आदि में पानी जमा होने से रोकने के लिए उत्साहित किया जा सके। एक हफ़्ते में एक अंडे से पूरा जवान मच्छर बन कर तैयार हो जाता है। एक चम्मच पानी में भी यह मच्छर पैदा हो जाता है। यह मच्छर ज़्यादातर सुबह और शाम को काटता है। इस लिए सुबह और शाम के समय पर ख़ास तौर पर पूरी बाज़ू के कपड़े डाले जाएँ जिससे शरीर का कोई भी अंग नंगा न रहे जिस पर मच्छर लड़ सके। रात को सोते समय पर मच्छरदानी और मच्छर रोकू क्रीम और यंत्रों का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके रजिन्दर सिंह हैल्थ इंस्पेक्टर ने अपील करते कहा कि बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी बुख़ार की दवा न लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.