बाला साहेब के योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता: शर्मा

खेड़ी गुज्जरां, खेलन में युवाओं के साथ मनाई अंबेड़कर जयंती

डेराबस्सी। गांव खेड़ी गुज्जरां व खेलन गांव में अंबेड़कर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान आयोजित एक समारोह में अंबेड़कर की फोटाे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी से डेराबस्सी हलके के टिकट दावेदार रहे सुभाष शर्मा ने कहा कि बाला साहेब के योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। सीएम भगवंत मान की सरकार समेत डेराबस्सी एमएलए की कारगुजारी प्रदेश में विकास में बदलाव की पक्की मोहर साबित हो जा रही है। हर सरकारी कार्यालय में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेड़कर की फोटो अपने आप में अभूतपूर्व बदलाव है। इसी प्रकार डेराबस्सी एमएलए कुलजीत रंधावा की कारगुजारी भी अपने आप में अभूतपूर्व साबित हो रही है। मसला चाहे प्रदूषण फैलाने वालों पर नकेल कसने का हो, शराब पीकर पुलिस चौकी में पद के दुरुपयोग का हो या फिर हलके में बिना दस्तावेज के चल रही अवैध प्राइवेट बसों पर नकेल कसने का, सरकार की रहनुमाई में एमएलए कुलजीत रंधावा ने लोगों को अभूतपूर्व बदलाव के न केवल संकेत दिए हैं बल्कि अपनी कारगुजारी से आम आदमी की बदलाव की उम्मीदों को और बलवती किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.