आजादी के अमृत महोत्सव के तहत समाज के लिए कुछ ऐसा कार्य करें कि हमेशा-हमेशा के लिए याद रहे: आरएस ढिल्लो

अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने दिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश
भिवानी । स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने की। उपायुक्त श्री ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी कार्य योजना बनाकर काम कार्य करें ताकि वह आजादी के 75 वें वर्ष की हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बनें। उन्होंने कहा कि इन अभियानों में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और ये प्रदेश में अपने आप में एक उदाहरण बनें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की एक कोर ग्रुप कमेटी का भी गठन किया, जो समय-समय पर इन कार्यों की समीक्षा करेगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री ढिल्लो ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर कन्या भू्रण हत्या की पूर्ण रूप से रोकथाम करने व जिला में लिंगानुपात में सुधार के लिए रचनात्मक कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर खंड स्तर पर कम से कम 75 अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों/महिलाओं का चयन किया जाए और उनको एक तरह रोल मॉडल बनाकर आगे लाया जाए, ताकि अन्य लड़कियां भी उनसे प्रेरणा लें सकें। इसी प्रकार उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वे एनीमल बर्थ कंट्रोल अभियान में तेजी लाएंगे और इसके लिए टीकाकरण अभियान चलाएं। इसके साथ-साथ जिला मुख्यालय पर पक्षियों के लिए एक अस्पताल स्थापित करवाया जाए, जो कि सबसे जरूरी है।
उपायुक्त श्री ढिल्लो ने रेडक्रॉस सोसायटी को निर्देश दिए कि वे रक्तदान अभियान के अलावा युवाओं की एक टीम बनाएं और जिला में कोई रचनात्मक अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भी अलग से विशेष रक्तदान शिविर लगाए जाएं। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड का निर्देश दिए कि वे भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उनको खेती और बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उनको पॉलीहाऊस आदि स्कीम की जानकारी दें और उनके एफपीओ बनवाने का काम करें। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि वे गंदे पानी के तालाबों की सफाई करवाई जाए ताकि उस पानी का सिंचाई में प्रयोग हो। ऐसे मेें कम से कम 75 गांवों का चयन कर प्रोजेक्ट बनाया जाए। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र को भी नई योजना बनाकर कार्य करने को कहा और अधिक से अधिक युवाओं को अपने अभियानों में शामिल करने के निर्देश दिए। जिला विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे जिन गांवों में गौरव पट नहीं बने हैं, उनको बनाया जाए। इसके साथ-साथ हर गांव में मॉडल पंचायत घर बनाए जाएं। गांवों में छोटे-बेड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और देश की आजादी में अपना योगदान देने वालों के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाई जाए। आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में गांवों मेें प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाए।
कृषि विभाग को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को मिट्टी की जांच कर सॉयल हेल्थ कार्ड जल्द से जल्द दिए जाएं ताकि किसान मिट्टी की तासीर के अनुसार खेती व फर्टिलाईजर का प्रयोग कर सके। कृषि विशेषज्ञों के सेमिनार आयोजित करवाएं जाएं और खेती में कुछ नया किया जाए जो कि आज से पहले जिला में नहीं हुआ हो। इसी प्रकार से उन्होंने खाद्य एवं पूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि राशन डिपुओं पर बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाए और रोजमर्रा की वस्तुएं भी वहीं पर उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि आजादी में योगदान देने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में संबंधित गांवों के स्कूलों में बच्चों को जानकारी दी जाए। शहीदों के नाम सूचीपट पर होंं और स्कूल में हर माह शहीदों के बलिदान पर चर्चा हो। बच्चों के बीच भाषण, लघु नाटिका व कविता पाठ करवाएं जाएं। उपायुक्त श्री ढिल्लो ने सीबीएलयू से युवा कल्याण विभाग की डॉ. आशा पूनिया को निर्देश दिए कि वे विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेज के इतिहास विषय के प्रो. या सहायक प्रो. से देश की आजादी में जिला भिवानी के योगदान का पूरा विवरण तैयार करें। इसमें ज्ञात व अज्ञात शहीदों या स्वतंत्रता सेनानियों का उल्लेख हो। इसमें गांव रोहनात के योगदान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें और स्वास्थ मेलों का आयोजन करवाएं।
संबंधित विभागाध्यक्ष होगा नोडल ऑफिसर
उपायुक्त श्री ढिल्लो ने संबंधित विभागाध्यक्ष को इस अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सीईओ जिला परिषद कुशल कटारिया, एसडीएम तोशाम मनीष कुमार फौगाट, सीएमजीजीए गौरव सिरोही, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, सीबीएलयू से डॉ. आशा पूनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर राज मक्कड़, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी व लीड बैंक मैनेजर को शामिल किया गया, जो इस अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करेंगे।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट, एसडीएम सिवानी सुरेश कुमार, कृषि उप निदेशक डॉ. आत्मा राम गोदारा, जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियत्रंक अधिकारी अनिल कालड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी रामौतार शर्मा, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, दर्शना मालवाल, डब्लूसीपीओ दर्शना मालवाल व सुपरवाईजर राज मक्कड़ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.