राफेल नडाल मेड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
मेड्रिड । स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने मेड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को शिकस्त दी।नडाल 11वीं बार मेड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। नडाल ने वावरिंका को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटे और आठ मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही नडाल रिकॉर्ड 70वीं बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलेंगे। वे अब तक सबसे ज्यादा 33 बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं। दूसरे नंबर पर 32 खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच हैं।रोजर फेडरर 28 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। सेमीफाइनल में नडाल का सामना ग्रीस के प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास से होगा। जीत के बाद बाद नडाल ने कहा, “एक बहुत ही सकारात्मक मैच, मैं जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। सामान्य रूप से यह बेहतरीन प्रदर्शन था। मैं इस तरह से सेमीफाइनल में प्रवेश करके बहुत खुश हूं।”