पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
धरती बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश: सीजेएम हिमांशु सिंह
भिवानी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले के सभी स्कूलों में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पेंटिंग, स्लोगन ओर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
ये जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद यही है कि लोग पृथ्वी के महत्व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक हों, यही वजह है कि इस दिन पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है।
सीजेएम हिमांशु सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों के माध्यम से पृथ्वी दिवस पर धरती बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश देने के लिए लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि धरती की सुन्दरता इसकी हरियाली से है। हम अधिकाधिक पौधारोपण कर इसको हरा-भरा बनाए। उन्होनें पानी को मूल्यवान बताते हुए इसको बचाने का आह्वान किया। हिमांशु सिंह ने कहा कि धरती है तो हम हैं और हमारा अस्तित्व है इसलिये हमें हमेशा याद रखना होगा कि पृथ्वी केवल मनुष्य के उपभोग के लिये नहीं है। अत: हमें अपनी जीवनशैली और गतिविधियों में महत्त्वपूर्ण बदलाव करने होगें और उन सकारात्मक बदलावों को आत्मसात करना होगा।