उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट पंचकूला का किया दौरा
-केन्द्र में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे अध्यापकों, संचालकों तथा बच्चों से की मुलाकात
-बच्चों को दिये जा रहे प्रशिक्षण तथा उन्हें सिखाने के तरीकों के बारे में गहन रूचि लेकर जानकारी की हासिल
पंचकूला। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट पंचकूला के चार साल पूरे होने पर सोसायटी भवन का दौरा किया तथा वहां पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे संचालकों, अध्यापकों तथा बच्चों से मुलाकात की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने वहां पर संचालित बधिर केन्द में बच्चों को दिये जा रहे प्रशिक्षण तथा उन्हें सिखाने के तरीकों के बारे में गहन रूचि लेकर जानकारी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छोटे बच्चों के साथ-साथ 12वीं कक्षा के बाद वहां पर डिपलोमा करने वाले विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके कोर्स तथा प्रशिक्षण के बारे में जाना। उपायुक्त वहां पर बच्चों की सांकेतिक भाषा की शक्ति से बेहद प्रभावित हुए और बधिर शिक्षकों के साथ कुछ संकेतों को सीखने की भी कोशिश की। उन्होंने विभिन्न राज्यों के शिक्षक व प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की जो पंचकूला में डिप्लोमा पाठ्यक्रम कर रहे हैं।
श्री कौशिक ने इस अवसर पर प्रशिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में आकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर केन्द्र कह गतिविधियों तथा बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी मिली है। उन्हें बताया गया है कि इस केन्द्र में बच्चों को 12वीं कक्षा के बाद डिपलोमा कोर्सिज़ भी करवाए जाते हैं और वर्तमान में देश के कोने-कोने से बच्चे यां पर डिपलोमा कोर्सिज़ कर रहे हैं। उन्होंने सोसायटी को बच्चों के रहने के लिए होस्टल की व्ववस्था तथा बोलने व सुनने में अक्षम बच्चों के लिए पहली से 12वीं तक स्कूल की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि वे अपने कार्यकाल में ऐसा कर पाए तो उनके लिए बहुत खुशी की बात होगी।
इस अवसर पर हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट की सहायक निदेशक सीमा तथा प्रोजेक्ट प्लानिंग एण्ड मैनेजमेंट अधिकारी पल्लवी कुलश्रेष्ठ ने उपायुक्त को पिछले 50 वर्षों में 24 राज्य पुरस्कार और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने सहित संगठन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में आठ बधिर केंद्र स्थापित हैं जिनमें से एक पंचकूला में है। इस केन्द्र में पहली से 5वीं कक्षा तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ 12वीं कक्षा पास करने के बाद बच्चों को डीटीआईएसएल, आईसीएसएल तथा डी ऐड कोर्सिज़ करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला में स्थापित यह केन्द्र दिल्ली तथ इंदौर के बाद देश का ऐसा तीसरा केन्द्र है जहां पर यह डिपलोमा कोर्सिज़ करवाए जाते हैं।
इस अवसर पर केन्द्र में डिपलोमा कर रहे छात्रों ने भ्रांतियों को दूर करते हुए और सांकेतिक भाषा के सकारात्मक पहलू पर जोर देते हुए एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया।