फरीदाबाद में मतदान की तैयारियां पूरी, जिले में बनाए गए 1351 पोलिंग बूथ
फरीदाबाद । रविवार को होने वाले मतदान की पूर्व संध्या पर सभी बूथों पर ईवीएम मशीनें आनी शुरु हो गई। चुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी बूथों पर अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। ईवीएम खराब होने की स्थिति में एक अतिरिक्त ईवीएम हर बूथ पर रखी गई है ताकि मतदान में किसी प्रकार का खलल न पड़े। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और शहर में जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग भी तेज कर दी गई है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जिले में 1351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर 50 से अधिक पुलिस के नाके लगाए जाएंगे। जहां 24 घंटे तैनात पुलिस चुनाव के दौरान बारीकी से नजर रखेगी। प्रत्येक विधानसभा में एक एसीपी व एक निरीक्षकचुनाव के दौरान डीसीपी की सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक एसीपी अधिकारी टीम में शामिल रहेंगे, जिसमें निरीक्षक भी मौजूद रहेंगे। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने पुलिसकर्मियों को सजग, निष्पक्ष रूप से चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी सतर्कता के साथ बूथ ड्यूटियां करें। 94 अति संवदेनशील व 190 बूथ संवेदनशील चिन्हितपुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें पृथला में 209, एनआईटी में 232, बडख़ल में 230, बल्लभगढ़ में 207, फरीदाबाद में 204 और तिगांव में 269 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 194 अति संवेदनशील व 190 सवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। निष्पक्ष पारदर्शी और भयमुक्त च़ुनाव कराने के लिए पुलिस आयुक्त, डीसीपी रिजर्व बल के अलावा 6 एसीपी की पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई हैं। इसके अलावा 6 निरीक्षकों की और सभी एसएचओ की पेट्रोलिंग पार्टी अलग-अलग बनाई गई हैं। इस दौरान 50 से अधिक नाकों पर पुलिस पल-पल की खबर रखेगी।जिले में 27 सखी व आदर्श मतदान केंद्र बनेंगेमतदान फीसद बढ़ाने के लिए इस बार जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 27 सखी व आदर्श केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 10 सखी बूथ व 17 आदर्श मतदान केंद्र शामिल है। इनकी तैयारियों को 11 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा। सखी मतदान केंद्रों पर केवल महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी।