लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने की कंट्रोल रुम की स्थापना
फरीदाबाद । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2019 के मद्देनजऱ प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है । इसमें 24 घंटे लोकसभा चुनाव के संबंध में शिकायत की जा सकती है। शनिवार को बातचीत के दौरान उपायुक्त ने युवा वर्ग को आह्वान किया कि वे मतदान प्रक्रिया में स्वयं आगे आकर मतदान करने तथा अपने आस-पास रहने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को प्रेरित करें। युवा वर्ग का मतदान प्रक्रिया में अहम महत्व होता है तथा यूथ ही एक ऐसा वर्ग है जो बदलाव ला सकता है। सोशल अवेयरनैस में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत 12 मई को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी वोट डालकर जरूर करें तथा अपने क्षेत्र के सभी युवाओं को प्रेरित करें।