अर्जुन स्टेडियम में पुलिस जवानों की डयूटी के लिए किया ब्रीफ
जींद । लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी डाॅ.आदित्य दहिया व प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने शनिवार को बूथ लेवल पर लगी ड्यूटी के पुलिस जवानों को अर्जुन स्टेडियम में ब्रीफ किया। उन्होंने कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को चुनाव संबंधित हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निडर होकर ड्यूटी दें तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई करें। बूथ लेवल पर डयूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को भी उन्होंने दिशानिर्देश दिए कि बिना भेदभाव व निष्पक्ष होकर अपने अपने बूथ पर ड्यूटी दें। हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में न बख्शें। एसएसपी ने कहा कि मतदान के समय न तो बाहरी वाहन को प्रवेश करने दें। ऐसे वाहन को इम्पाउंड किया जाए तथा उस व्यक्ति के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाएं। प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने कहा कि जींद जिला भर में नाके के साथ साथ बूथ लेवल पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। चुनाव में गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस के जवान कर्मठ व निष्ठावान बन कर ड्यूटी देंगे। डीसी डा.आदत्यि दहिया ने भी पुलिस के जवानों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों की दूसरे चुनाव अधिकारियों की अपेक्षा दायित्व व जिम्मेवारी भरी ड्यूटी होती हैं, क्योंकि उनके कंधों पर लोगों की सुरक्षा के साथ साथ कानून व्यवस्था बनाएं रखनें की जिम्मेवारी भरा काम होता हैं।