समाज में बुजुर्गों का कम होता सम्मान चिंता का विषय – सत्य पाल जैन

चण्डीगढ़। चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महा सालिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा कि समाज में माता-पिता एवं बुजुर्गों का कम होता सम्मान चिंता का विषय है तथा आवश्यकता है कि समाज में बुजुर्गों के आदर सत्कार एवं मान सम्मान को बढ़ाने के लिए एक सामाजिक आंदोलन चलाया जाए।
जैन आज परशुराम भवन में ‘मां दिवस’के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। कार्यक्रम की आयोजिका डॉ0 नवजीत कौर ने जैन का स्वागत किया। इस अवसर पर शहर के पूर्व महापौर देवेश मोदगिल भी उपस्थित रहे।
जैन ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां देश को भी माता यानि ‘भारत माता’कहा जाता है। गुरबानी में धरती को भी ‘माता’का दर्जा दिया गया है। दुनिया में हर प्राणी मां के गर्भ के माध्यम से ही आता है तथा धरती माता की गोद के माध्यम से ही वापिस जाता है।
जैन ने कहा कि मनुष्य अपने माता-पिता का कर्ज कभी भी नहीं उतार सकता चाहे वह कितना भी बड़ा बन जाये। लेकिन आज परिवारों में संपति के साथ-साथ मां-बाप का भी बंटवारा होने लगा है। उन्होंने कहा कि जिस देश में माता और पिता का सम्मान नहीं होता उस समाज का भविष्य बहुत उज्जवल नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.