खिलाडिय़ों ने दिखाया अपना दम, विजेता हुए सम्मानित

खेल हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: शिव राज घर्ती

चंडीगढ़। एमराल्ड मार्शल आर्टस एकेडमी द्वारा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 5वीं एमराल्ड ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन किया गया जिसमें खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर खूब प्रशंसा बटौरी जिसके बाद आयोजन के अंत में एनुअल अवार्ड सेरेमनी के दौरान चैंपियनशिप में विजेताओं के साथ एमराल्ड मार्शल आर्टस एकेडमी के उन खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन किया था। बतां दें कि 5वीं एमराल्ड ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन एमराल्ड मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती (5वीं डैन ब्लैक बेल्ट कोरिया) तथा डायरेक्टर कविता राय (दूसरी डैन ब्लैक बेल्ट) के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के आयोजक शमशेर सिंह और हेमा राणा थीं। एकेडमी द्वारा करवाई गई इस चैंपियनशिप में विभिन्न अकादमियों और स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने 500 इवेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट में 4 इवेंट थे – पूमसे, ब्रेकिंग, क्योरुगी (फाइट) और स्पीड किकिंग। इसमें 3 वर्ष से 17 वर्ष के आयु वर्ग ने भाग लिया। जिसमें विजेता रहे खिलाडिय़ों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
चैंपियनशिप के आयोजन के उपरांत एनुअल अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि के तौर पर एक्टर, मॉडल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर अमरदीप फोगाट शिरकत की, जिन्होंने सभी एचीवर्स को पदक प्रदान किए और गौरवान्वित माता-पिता को भी बधाई दी।

अवार्ड सेेरेमनी में एकेडमी के खिलाड़ी जो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई में आयोजित हुए जी2 इंटरनेशनल चैंपियनशिप में आदिश दीक्षित, गामिनी सम्मा, प्रज्ञा सम्मा, मानव घर्ती तथा थाईलैंड में आयोजित फस्र्ट ग्लोबल इंटरनेशनल ऑनलाइन ताईक्वाडों चैंपियनशिप में तारूषी गौड़, दिशा मित्तल, टिशा, रिद्धि मोहन, आरव स्याल को मास्टर शिव राज घर्ती ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मंच पर बुलाकर ट्राफी, मेडल्स देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में आकाश चौधरी, ललित बिष्ट, दीपांशु चौहान, नुपुर मल्होत्रा, चिराग जिंदल को मास्टर शिव राज घर्ती ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मंच पर बुलाकर ट्राफी, मेडल्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ऑटस्टेडिंग एचीवमेंट अवार्ड के लिए तारूषी गौड़ को सम्मानित किया गया। जबकि स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2021-22 के लिए अभिकृत राज कॉडल, आर्य,अनाहिता गुप्ता, तारूषी गौड़, गामिनी सम्मा, निधि सिंह को मास्टर शिव राज घर्ती ने सम्मानित किया। यह सभी अंडर 8 से 17 कैटगरी के खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर एमराल्ड मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर मास्टर शिव राज घर्ती ने कहा कि खेल हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हर किसी को खेलते रहना चाहिए। खासकर लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखनी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें जीवन भर आत्मविश्वास मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए और उनके अथक और असाधारण प्रयास के लिए उनकी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.