जींद पहुंचे भारतीय क्रिकेट स्टार आशीष नेहरा व यजुवेंद्र चहल

इंटरनैशनल क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के जीवन पर बनेगी डाक्यूमैंटरी

जींद । भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल मेरे लिए आदर्श गुरु और मां समान है।  मैं जब भी यहां आता हूं जोश और स्फूर्ति से भर जाता हूं। डाॅ. धर्मदेव विद्यार्थी ने उन्हें हमेशा आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल व वरिष्ठ क्रिकेटर आशीष नेहरा सोमवार को डीएवी स्कूल पहुंचे थे। दोनों ही खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दोनों क्रिकेट खिलाडिय़ों को अपने बीच पा छात्र व अध्यापक इतने खुश हुए कि अपने आप को उनके संग सैल्फी लेने से रोक नहीं पाए। इस मौके पर यजुवेंद्र चहल के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिस पर युजवेंद्र चहल ने अपने फोटो पर विशेष हस्ताक्षर करके प्रदर्शनी को सम्मानित किया। यजुवेंद्र चहल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो लक्ष्य का निर्धारण कर हमेशा आगे बढ़ें। क्रिकेटर आशीष नेहरा ने भी स्टेज से स्कूल और बच्चों की खुल कर तारीफ की। नेहरा ने कहा कि वह लगभग सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों के साथ उनके स्कूल में गए हैं लेकिन डीएवी जैसा वातावरण सायद ही किसी स्कूल में मिला हो। यजुवेंद्र के प्रति स्कूल स्टाफ और बच्चों का प्यार देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खिलाडिय़ों को दिए खेल के टिप्स सोमवार सुबह क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल, भारतीय क्रिकेट टीम की आन-बान और शान रहे आशीष नेहरा तथा यजुवेंद्र चहल के पिता केके चहल और उनके साथ अन्य लोग जींद के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीछे बने क्रिकेट ग्राऊंड में पहुंचे और यहां पर बच्चों को क्रिकेट संबंधी टिप्स दिए। इसके बाद यह लोग सीधे अर्बन एस्टेट स्थित डीएवी स्कूल पहुंचे। दरअसल यजुवेंद्र चहल के वल्र्ड कप में चुने जाने के उपलक्ष्य में स्कूल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यजुवेंद्र चहल के जीवन पर बनेगी डाक्यूमेंटरीक्रिकेटर यजुवेंद्र चहल पर डाक्यूमेंटरी बन रही है। यजुवेंद्र चहल ने अपनी शिक्षा जींद के डीएवी स्कूल से ग्रहण की। चूंकि यजुवेंद्र चहल के जीवन पर डाक्यूमेंटरी बननी है, लिहाजा इसी सिलसिले में स्टार की एक टीम यजुवेंद्र चहल और आशीष नेहरा के साथ स्कूल पहुंची। स्कूल के प्राचार्य डा. डीडी विद्यार्थी ने बताया कि डाक्यूमेंटरी में यजुवेंद्र के स्कूल के क्लासरूम से लेकर उनको पढ़ाने वाले अध्यापक, प्ले ग्राउंड आदि पर वीडियो तैयार की गई। ऑटोग्राफ और सैल्फी लेने के लिए लगी होड़यजुवेंद्र चहल और आशीष नेहरा के आटोग्राफ से लेकर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बच्चों में होड़ सी मच गई। इस मौके पर यजुवेंद्र चहल के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। यजुवेंद्र चहल के पिता केके चहल ने यजुवेंद्र की कामयाबी का सारा श्रेय डाॅ. विद्यार्थी और डीएवी स्कूल को दिया। इसके बाद यजुवेंद्र चहल, उनके पिता एडवोकेट केके चहल, आशीष नेहरा और उनके साथ आए अन्य लोगों को डा. विद्यार्थी ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यजुवेंद्र चहल के पिता एडवोकेट केके चहल ने कहा कि माता-पिता के लिए इससे बढ़कर और क्या बात हो सकती है कि उनका बेटा हर रोज नई बुलंदियों को छू रहा है। वल्र्ड कप में उनका बेटा यज्जु शानदार प्रदर्शन करते हुए विकटों की झड़ी लगाने का काम करेगा। वर्ल्ड कप जीतने पर कर देंगे स्कूल की दो दिन की छुट्टी : डा. विद्यार्थीडीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. डीडी विद्यार्थी ने कहा किसी भी शिक्षक के लिए इससे बड़े गर्व की बात और क्या होगी, कि उसका पढ़ाया हुआ विद्यार्थी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। यजुवेंद्र चहल के कारण जींद आज विश्व पटल पर छा गया है। उनके जीवन में बहुत से विद्यार्थी आईएएस, एचसीएस, मिलिट्री आफिसर बन देश की सेवा कर रहे हैं लेकिन यजुवेंद्र की वजह से जींद जैसा छोटा सा शहर विश्व के मानचित्र पर चमक रहा है। यजुवेंद्र चहल जब भी स्कूल आता है, उनके स्कूल के बच्चों में एक नया जोश और नई उमंग का संचार पैदा कर जाता है। डा. विद्यार्थी ने कहा कि यजुवेंद्र चहल का वर्ल्ड कप में चयन हो गया है और अगर भारत वल्र्ड कप जीत जाता है तो इसकी खुशी में उनके स्कूल में दो दिन की छुट्टी कर दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.