सैकड़ों कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़। कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 10 बजे से प्रवर्तन निदेशालय सेक्टर 18 चंडीगढ़ के कार्यालय के सामने एक शांतिपूर्ण धरना दिया। कांग्रेस पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा एजेंसियों के घोर दुरुपयोग और “नेशनल हेराल्ड” मामले में प्रवर्तन निदेशालय नई दिल्ली द्वारा राहुल गांधी को अनुचित और अनावश्यक रूप में तलब करने का विरोध कर रही है। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के नव मनोनीत अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में बुरी तरह विफल रही है। इसके कारण लोगों को दैनिक जीवन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी चौतरफा विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है.

ईडी द्वारा राहुल गांधी को तलब करने को घटिया और प्रतिशोध की राजनीति करार देते हुए लकी ने कहा कि सरकार द्वारा ईडी पर दबाव डाल कर राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक ऐसा अजीब सा मामला बनाने की एक कोशिश हो रही है जहां एक पैसे का केस भी नहीं बनता है। नेशनल हेराल्ड” समाचार पत्र की स्थापना जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में की थी और वह 1947 इस अखबार के संपादक थे। स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण इसे “हेरिटेज अखबार” का दर्जा प्राप्त है। 2008 आते आते समाचार पत्र वित्तीय कठिनाइयों में घिर गया और भारी कर्ज के बोझ के कारण इसे बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एकमात्र दोष यह है कि उन्होंने उस “नेशनल हेराल्ड” अखबार को पुनर्जीवित करने की कोशिश की, जो हमारे गौरवशाली स्वतंत्रता संग्राम का एक अभिन्न अंग है. उन्होंने मोदी सरकार पर भारत के बेमिसाल स्वतंत्रता संघर्ष को नीचा दिखाने और देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान मामला भी लोगों की स्मृति से “नेशनल हेराल्ड” की देश की आजादी में निभाई गई भूमिका को मिटाने का एक ओछा प्रयास भर है.

धरने पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा भारत में “कानून के शासन” और “संविधान के जनादेश” को कमजोर करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों का दुरुपयोग करने के निन्दनीय प्रयासों का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लिया। धरने में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। धरने के दौरान जोश में भरे हुए कार्यकर्ता मोदी सरकार की देश को बांटने वाली नीतियों के खिलाफ नारे लगाते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.