सोलर प्लेट गिरने से हुई 18 वर्षीय युवक की मौत
फरीदाबाद । स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान बाहर निकले एक व्यक्ति पर सोलर सिस्टम की प्लेट गिर गई, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस सबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुगलकाबाद नई दिल्ली निवासी अनुज कुमार पुत्र प्रताप ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दी कि उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय अक्षय पुत्र देवेंद्र रविवार सायं मंझावली रोड स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने के लिया गया था। नहाने के बाद जब बाहर निकला तो अचानक छत से उसके सिर पर सोलर सिस्टम की प्लेट जा गिरी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एसआई दिलबाग ने बताया कि प्लेट किसी ने सिर पर गिराई थी अथवा वह अचानक गिरी, इसकी जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।