शमशान घाट की कुटिया में मिला शव
जींद । पिल्लूखेड़ा से धड़ौली रोड पर बने शमशान घाट की कुटिया में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला है। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई। गांव बेरीखेड़ा निवासी जयपाल (60) तीन दिन पहले घर से अपनी बेटी के पास समालखा जाने की बात कहकर निकला था। गत दिवस देर शाम को जयपाल पिल्लूखेड़ा मंडी से धड़ौली रोड पर बने शमशान घाट की कुटिया में मृत पाया गया। शव पर चादर डाली गई थी, शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। घटना का परिजनों को उस समय पता चला जब शमशान की कुटिया में रहने वाले गांव बेरीखेड़ा निवासी बाबा दलबीर ने परिजनों को अवगत करवाया। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के परिजनों ने जयपाल की मौत पर संदेह जताया है और हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले सोमवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आखिर जयपाल की मौत कैसे हुई।
जयपाल की मौत में फंसा पेंच, मामला संदिग्ध दिखाई दियामृतक जयपाल के बेटे दीपक ने बताया कि उसका पिता पिल्लूखेड़ा शमशान घाट की कुटिया में मृत मिला है। कुटिया में उनके गांव का बाबा बलबीर रहता है। उसका पिता शनिवार रात को कुटिया में पहुंचा था। रविवार सुबह बाबा बलबीर गांव में वोट डालने के लिए आया था। जो दिनभर गांव में रहा। देर शाम को बलबीर ने उसके पिता की मौत के बारे में बताया। अब सवाल यह उठता है कि बलबीर को उसके पिता की मौत के बारे में जानकारी थी तो उसने शाम को क्यों बताया। जब वे मौके पर पहुंचे तो कुटिया पर ताला लगा हुआ था, अंदर उसके पिता का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था और उस पर चादर डाली गई थी। यानि सीधे रूप से उसके पिता के साथ कुछ अनहोनी हुई है। कुटिया का ताला खोलने के बाद से बाबा बलबीर भी गायब है। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी मलकीत ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करवाया गया है। मृतक के बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज गया है। बिसरा रिपोर्ट से खुलासा हो सकेगा कि जयपाल की मौत कैसे हुई। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।