पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

करनाल । करनाल सेक्टर-14 न्यू अशोक नगर में रिटायर्ड सब पोस्टमास्टर ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि वह प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मांग रही थी, इतना ही नहीं वह उस मकान को भी नाम कराना चाहती थी, जिसमें वे रहते थे। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।सोमवार को जांच अधिकारी एएसआई जयपाल ने बताया कि रविवार रात्रि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। सोमवार को पति व पत्नी दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं। रिटायर्ड सब पोस्ट मास्टर पाला राम ने 2010 में सिंदरो उर्फ रूपेंद्र के साथ शादी की थी । यह उसकी दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की मौत अक्तूबर, 2009 में हो गई थी ,पाला राम भौरिया के पास पहली पत्नी के दो लड़के और दो लड़कियां हैं। दूसरी पत्नी के साथ शादी करने के बाद ही पाला राम के बेटे उससे दूर हो गए। उनका कहना है कि उनके पिता की दूसरी पत्नी उनके साथ झगड़ा करती थी, क्योंकि सिंदरो उर्फ रूपेंद्र पर अपने पहले पति की हत्या का आरोप था, वह भी उसके खुद के बच्चों ने लगाया था। इस मामले में वह जेल में भी गई थी, इस मामले को निपटाने के बाद पालाराम ने सिंदरो के साथ शादी की थी। 2018 में पाला राम डाक विभाग से रिटायर्ड हुआ तो सिंदरो पहले से ज्यादा झगड़ा करने लगी, उसके बेटे का आरोप है कि वह उसके पिता के साथ मारपीट भी करती थी। सुसाइड नोट में भी प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा लिखा हुआ है, इसी कारण परेशान होकर पाला राम ने अपनी पत्नी की पहले हत्या की और फिर फंदा लगा लिया।  सुसाइड नोट की एफएसएल टीम अलग से जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.