पत्नी का गला घोटकर हत्या कर पति फरार

करनाल । मंगल चौक स्थित कृष्णा कॉलोनी में एक पल्लेदार द्वारा पत्नी की गला घोट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पिछले एक साल से महिला अपने पति के साथ किराये के मकान में रह रही थी। महिला का शव छत पर पड़ा मिला है। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। फिलहाल महिला का पति फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिहार समस्तीपुर जिला निवासी आशा (40) पति प्रकाश के साथ मंगल चौक स्थित कृष्णा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी। उसका पति प्रकाश मंडी में पल्लेदारी करता था।
रविवार रात को वह खाना-खाने के बाद छत पर सो गए थे। सोमवार सुबह आशा मकान की छत पर मृत मिली, लेकिन उसका पति प्रकाश वहां नहीं था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंची और शव को छत से उतारा। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पड़ोसी मीना ने बताया कि आशा और उसके पति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था और रविवार रात को भी उनका झगड़ा हुआ था। सुबह उसे आशा का पति प्रकाश मिला था। उसने उससे आशा को जगाने के लिए कहा था, लेकिन वह बार-बार कर रहा था कि वह अपने आप उठ जाएगी और वह वहां से चला गया। मीना ने बताया कि जब उसने छत पर जाकर देखा, तो आशा मृत पड़ी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि आशंका है कि आशा की उसके पति ने गला दबाकर हत्या की है। आशा का पति प्रकाश फिलहाल फरार है। इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.