धनास में अस्पताल निर्माण को लेकर भिड़े आप व भाजपा पार्षद
चंडीगढ़। नगर निगम की बैठक में भाजपा और आम आदमी पार्टी में धनास में अस्पताल निर्माण को लेकर लंबी बहस चली। दोनों दलों ने प्रतिनिधि 50 बेड के इस अस्पताल को किस वार्ड में बनाने को लेकर अपने तर्क देते रहे। टेबल एजेंडा में 2 एजेंडे अस्पताल को लेकर आए। इनमें से एक भाजपा के वार्ड नंबर 14 से पार्षद कुलजीत सिंह संधू के वार्ड में प्रस्तावित किया गया है। वहीं वार्ड नंबर 15 से आप के पार्षद राम चंद्र यादव के यहां भी 50 बेड का यह अस्पताल प्रस्तावित है।
बैठक के दौरान शहर के विकास से जुड़े कई एजेंडे पास हुए। वहीं इसके बाद टेबल एजेंडों की बारी आई। इस दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों में बहस हुई। आप का कहना था कि उनके पार्षद रामचंद्र यादव के वार्ड में प्रस्तावित अस्पताल को लेकर शहर के प्रशासक के सलाहकार भी विजिट कर चुके हैं। वहीं भाजपा अपने पार्षद के वार्ड में अस्पताल बनाना चाहती है। वहीं कांग्रेस पार्षद निर्मला देवी ने मलोया में अस्पताल के निर्माण का मुद्दा उठाया और मांग की कि इसे प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए।
डेढ़ घंटा चली बहस के बाद एजेंडे को अगली मीटिंग के लिए टाल दिया गया। आप पार्षद और नेता प्रतिपक्ष योगेश ढींगरा ने कहा कि भाजपा ने हाउस में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की। उनके पार्षदों के वोटिंग राइट का हनन करने का प्रयास किया। भाजपा सांसद किरण खेर के दबाव में उनकी पार्टी के पार्षद के वार्ड में अस्पताल का एजेंडा लाया गया। मुद्दे पर वोटिंग नहीं करवाई गई। पंजाब म्यूनिसिपल एक्ट में साफ है कि यदि 4 पार्षद किसी मुद्दे पर वोटिंग चाहते हों तो वह करवाई जानी चाहिए। वहीं इस मुद्दे पर आप के सभी 13 पार्षद वोटिंग चाहते थे। भाजपा शासित नगर निगम ने इस एजेंडे को जानबूझकर डेफर कर दिया।
बता दें कि वार्ड नंबर 15 में धनास की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पास 50 बेड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव टेबल एजेंडा में 7वें नंबर पर था। एरिया में 50 हजार से अधिक लोग हैं और इन सब को वहां अकेली डिस्पेंसरी में नहीं देखा जा सकता। ऐसे में राम चंद्र यादव ने वहां अस्पताल बनाने की मांग कर रखी है। वहीं वार्ड नंबर 14 से भाजपा पार्षद ने धनास में अपने एरिया में 50 बेड का अस्पताल बनाने की मांग की है। इसे लेकर 5 नंबर टेबल एजेंडा लाया गया। इसी पर बहस चली और आगे के टेबल एजेंडे भी पास नहीं हो सके।
पार्षद प्रेम लता ने बैठक में कहा कि 1 दिन की बारिश से जगह-जगह तालाब बन गए हैं। प्रेम लता ने कहा कि चंडीगढ़ सांसद किरण खेर और मेयर उनके वार्ड के सेक्टर 35 में आएं और सुखना लेक में बोटिंग करने की बजाय फ्री में बोटिंग करे। वहीं प्रेम लता ने सांसद खेर पर निशाना साधते हुए कहा है कि बताएं कि पिछले 8 साल से कितना पैसा नगर निगम के लिए और चंडीगढ़ के निवासियों के लिए दिल्ली से लेकर आई हैं।
कांग्रेस के सभी पार्षदों ने मौसम की पहली बारिश में ही शहर की सड़कों पर जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह फ़ेल होने के लिए नगर निगम और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सांसद किरण खेर के इस्तीफे की मांग कर डाली। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि सांसद और मेयर की लापरवाही से शहरवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और शहर की सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है, जिससे उनका कीमती घरेलू सामान नष्ट हो गया है।
कांग्रेस के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लॉयन सर्विसेज लिमिटेड के कामकाज की जांच की मांग की। इसके साथ निेगम ने शहर के एक बड़े हिस्से के लिए स्वच्छता अनुबंध दिया हुआ है। गाबी ने आरोप लगाया कि सफाई कंपनी निविदा की शर्तों का उल्लंघन कर रही है। यह कार्य अनुबंध की शर्तों के अनुसार आवश्यक मशीनरी लगाए बिना केवल मैनुअल सफाई का काम ही कर रही है।