जल शक्ति अभियान व अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक

भिवानी। उपायुक्त आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में जल शक्ति अभियान व अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि जल शक्ति अभियान में कैच दॉ रेन शामिल है, जिसमें बारिश के पानी की एक-एक बूंद का संचय करना है। इसके लिए सरकारी इमारतों में रेन वाटर हार्वेसटिंग सिस्टम बनाना जरूरी है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाना सुनिश्चित करें। एसई सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, भिवानी ने बैठक की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए लाइन विभागों के लक्ष्यों का परिचय दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अटल भूजल योजना और जल शक्ति अभियान के तहत निर्धारित विभागवार लक्ष्यों की समीक्षा की। उन्होंने इन दोनों योजनाओं के महत्व पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों को एक दूसरे के साथ पूर्ण समन्वय से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिकारी अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित करे और पिछले साल की सफलता को दोहराएंगे।
उपायुक्त ने कृषि विभाग, पंचायत विभाग, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय नगर निकाय, भू-संरक्षण, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग सहित सभी विभागों के साथ उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को पोर्टल पर जरूर अपडेट करें।
बैठक में अधीक्षक अभियंता सिंचाई प्रदीप यादव ने विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान व भूजल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.