बूथ संभालने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पार्टी का संगठन होता है मजबूत : रविंद्र सांगवान

हर बूथ पर एक बूथ योद्धा नियुक्त कर उसके अंतर्गत होगी बूथ की टीम तैयार : सांगवान
प्रदेश के युवा वर्ग का भविष्य व हित जजपा में है सुरक्षित : राजेश भारद्वाज
जजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष बूथ योद्धा युवा चौपाल को संबोधित करने पहुंचे भिवानी

भिवानी। जिस पार्टी का संगठन मजबूत होता है, वही पार्टी सत्ता में आकर जनता की सेवा करती है तथा बूथ संभालने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत पर ही किसी पार्टी का संगठन मजबूत होता है। बूथ प्रभारी बूथ योद्धा होते है, जो विषम परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानते। यह बात जजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कस्बा बवानीखेड़ा में आयोजित बूथ योद्धा युवा चौपाल को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार हर एक बूथ पर एक बूथ योद्धा नियुक्त किया जाएगा तथा उसी योद्धा के नीचे बूथ की टीम तैयार की जाएगी, जिससे पार्टी का संगठन बूथ लेवल पर मजबूत बनेगा। इसके अलावा संगठन में मेहनती व निष्ठावान युवाओं को जगह दी जाएगी, क्योंकि जजपा युवाओं की पार्टी है तथा युवा वर्ग देश की सबसे बड़ी ताकत है। युवा जिस चीज को ठान लेते है, उसे पूरा करके ही दम लेते है। युवाओं को संबोधित करते हुए सांगवान ने कहा कि अगर पार्टी का बूथ योद्धा पूरी मेहनत से कार्य करें तो उस पार्टी का स्वर्णिम भविष्य होता है। बूथ योद्धा पार्टी की रीढ़ की तरह है जो पार्टी को हमेशा खड़ा रखता है। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन मजबूती के लिए जजपा के युवा पदाधिकारियों का हमेशा अहम रोल रहा है। इसीलिए जजपा की युवा विंग द्वारा ब्लॉक स्तर पर एक बूथ-एक यूथ अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके तहत हर बूथ पर एक मजबूत युवा साथी की जिम्मेदारी संगठन मजबूती के लिए लगाई जा रही है। जिसके बाद ये बूथ योद्धा अन्य युवाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाकर उन्हें संगठन के साथ जोडऩे का काम करेंगे। इस मौके पर जजपा युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि आज युवा वर्ग अपना हित जजपा में देख रहा है, क्योंकि युवा वर्ग भी जान चुका है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री युवाओं के हित के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत का आरक्षण दिलवाकर यह साबित कर दिया है कि जजपा युवा हितैषी पार्टी है, जिसके बाद से युवाओं में जजपा से जुडऩे का क्रेज बढ़ गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किसान सैल राजबीर तालु, युवा जिला अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना, प्रदेश संगठन सचिव दीपक सिवाड़ा, युवा हल्का अध्यक्ष अमित ओला, नरेश पांचाल, बलराज चौहान, राजकुमार रतेरा, संजय कारखल, संदीप पुर, पंकज सुमराखेड़ा, सूरजभान काजला, राजबीर, संकेत झुल्ली, पवन इनसो, राजेंद्र सरपंच, अमित ढुल, सुमित ढुल, कपूर वाल्मिकी, प्रदीप तिगला, जिला प्रवक्ता शंकर आहुजा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.