पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है: सीजेएम कपिल राठी
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला कारागार में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कारागार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम कपिल राठी ने पौधारोपण किया और उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। सीजेएम ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। प्रत्येक व्यक्ति को पोधारोपण कर पर्यावरण को बचाए रखने में अहम भूमिका निभाएं और ऐसे अभियान से सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतपाल, उप अधीक्षक राय साहब, नरेश भूरा सहित रविंद्र कुमार उप- वन राजकीय अधिकारी, दर्शन कुमार वन दरोगा, हंसराज टीडी, रणजीत वन संरक्षक, प्रीतम कुमार वन संरक्षक, किशन जीडी इत्यादि मौजूद रहे।